अहमदाबाद (Ahmdabad) में विभिन्न धार्मिक समुदायों के लोगों ने एक साथ आकर एकता और भाईचारे (Communal Harmony) का संदेश फैलाने के लिए तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली। भारतीय नागरिकों के बीच एकता हमेशा एक विशेषता रही है जो उन्हें दुनिया के बाकी हिस्सों से अलग करती है। इस वर्ष 76वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करते हुए, प्रधान मंत्री के 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत देश भर में कई रैलियों के रूप में पूरा देश देशभक्ति की भावना से सराबोर था।
#Gujarat #TirangaYatra #76thIndependenceDay
Gujarat, Ahmdabad, Tiranga Yatra, 76th Independence Day, Har Ghar Tiranga, Communal Harmony, गुजरात, अहमदाबाद की खबरें, एकता और भाईचारे का संदेश,गुजरात की लेटेस्ट खबरें, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,